
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज होते ही इस एक्शन-थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत की और दर्शकों को उम्मीद से कहीं बढ़कर प्रदर्शन देखने को मिला। फिल्म ने न सिर्फ रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की, बल्कि 2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में भी दमदार एंट्री मार ली।
रिलीज से पहले ही फिल्म की अग्रिम बुकिंग ने बाजार में गर्म माहौल बना दिया था। एडवांस बुकिंग से ‘धुरंधर’ ने लगभग 9 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसलिए माना जा रहा था कि पहले दिन यह फिल्म 15 से 20 करोड़ रुपये की रेंज में कमाई करेगी। लेकिन ‘धुरंधर’ ने सभी अनुमान तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार छलांग लगाई और पहले ही दिन उम्मीदों से दोगुना प्रदर्शन किया।
रणवीर का करियर-बेस्ट ओपनर
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह अब तक रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है, जिसने उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर ‘पद्मावत’ को भी पीछे छोड़ दिया। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म को पूरे देश में लगभग 13,000 शोज मिले और इसका बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।



