
बिहार
छलका रामप्रीत पासवान का दर्द, कहा- भाजपा में अब पुराने दलित नेता के लिए जगह नही
पटना- 14 अक्टुबर। राजनगर विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री रामप्रति पावसवान का दर्द छलक उठा। उन्होने कहा कि भाजपा में पुराने दलित नेताओं की जगह नही है।
उन्होने कहा कि अगर दलित नही होते तो मैं विधायक तक नही बन पाता। उन्होने कहा कि भाजपा को वर्ष तक सीचने का काम किया, परंत आज मुझे भाजपा से टिकट नही मिला।