
ताज़ा ख़बरें
RAJASTHAN:- मदरसों में बढ़ेगी सुविधाएं, 25.94 करोड़ रुपये स्वीकृत
जयपुर- 28 जून। राज्य के पंजीकृत मदरसों में आधारभूत संरचना विकास, कम्प्यूटराइजेशन,फर्नीचर सहित अन्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25.94 करोड़ रुपये राशि की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की है। यह कार्य मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत होंगे।
गहलोत की स्वीकृति से राज्य में संचालित मदरसों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट में मदरसों के विकास के संबंध में घोषणा की थी।
इस क्रम में पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए प्रति विद्यार्थी 2 सेट यूनिफॉर्म उपलब्ध कराए जाने के लिए 15.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति पूर्व में ही प्रदान की जा चुकी है।



