
बिहार की सरकार दिल्ली के रिमोट से चल रही है: राहुल गांधी
पूर्णिया- 06 नवंबर। कसबा विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार दिल्ली में बैठे लोगों और उनके अधिकारियों के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही करते हैं, जो दिल्ली से आदेश मिलता है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर वे सच्चे बदलाव और न्याय की सरकार चाहते हैं, तो गठबंधन को मौका दें।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार और शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने देश को कर्ज और महंगाई के जाल में फंसा दिया है, जिससे आम जनता की कमर टूट गई है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो बेरोजगारों के लिए ठोस योजना बनेगी और शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा।
सभा के दौरान राहुल गांधी ने कसबा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम और पूर्णिया के प्रत्याशी जितेंद्र यादव से मंच पर पूछा कि अगर वे जीतेंगे तो सबसे पहला काम क्या करेंगे। इस पर दोनों उम्मीदवारों ने जनता के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। जनसभा में सीमांचल के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों ने बिहार को विकास के बजाय ठहराव दिया है। उन्होंने कहा कि अब जनहैता सब समझ चुकी है और इस बार वह वोट से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि जनता की आवाज को ताकत देना है।



