
बिहार सरकार को ब्यूरोक्रेट्स के साथ केंद्र की भाजपा सरकार चला रही है :राहुल गांधी
अररिया- 06 नवम्बर। अररिया आजाद एकेडमी के मैदान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया और बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सरकार को ब्यूरोक्रेट्स के साथ केंद्र की भाजपा सरकार चला रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन नहीं होने की बात बिहार सरकार करती हैं, दूसरी ओर अडानी को सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का काम करती है । सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री पर नफरत की राजनीति करने की बात कही।
राहुल गांधी ने जंगलराज के मामले में कहा कि नरेन्द्र मोदी,अमित शाह और नीतीश कुमार जंगलराज की बात करते हैं। जंगलराज तो दिल्ली में है। ईडी,सीबीआई,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का राज,नफरत का राज,गरीबों और किसानों से उनका हक छीनने का राज,मजदूरों को कुचलने वाला राज,नोटबंदी वाला राज,गलत जीएसटी वाला राज,बेरोजगारी वाला राज,ये सब हैं असली जंगलराज,जिसे भाजपा सरकार चलाती हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार आयेगी तो सरकार में सबकी आवाज सुनी जाएगी।सबके हित की बात होगी।रोजगार दिलाने के साथ ही उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य,सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ हाई क्वालिटी वाला इंग्लिश मीडियम वाली सरकारी स्कूल खोली जाएगी।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए पैसे खर्च नहीं करना पड़े,ऐसी सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश में इंडी गठबंधन की सरकार बन जाएगी,गारंटी है दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी नालंदा यूनिवर्सिटी के तर्ज पर बिहार में यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे जहां न केवल देश के बल्कि दूसरे देशों चीन,जापान,वियतनाम,फ्रांस,अमेरिका से शिक्षा ग्रहण करने बिहार आएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी का इतिहास पौराणिक और ऐतिहासिक रहा है। उस समय नालंदा यूनिवर्सिटी में चीन,जापान,वियतनाम,कोरिया,जर्मनी,फ्रांस जैसे देशों से लोग पढ़ने बिहार आते थे, और आज भी इन देशों से लोग बिहार आते हैं,लेकिन केवल टूरिस्ट बनकर।
उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में वह मोहब्बत की दुकान खोली है। देश नफरत का नहीं,बल्कि भाईचारे और मोहब्बत का देश है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ में वोट चोरी कर सरकार बनाई गई है और वोट चोरी का खुलासा उन्होंने कर दिया कि किस तरह एक महिला ने सौ वोटिंग की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वोट चोरी को रोकना सबों का दायित्व है। बिहार की जनता होशियार है और बूथ पर ही उनकी कोशिश को नाकाम कर देना है।
चुनावी सभा को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,प्रत्याशी आबिदुर रहमान,फारबिसगंज के कांग्रेस मनोज विश्वास,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद,राजद जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।



