
पंजाब FC ने युवा खिलाड़ी मोहम्मद सुहैल के साथ बढ़ाया चार साल का करार
मोहाली- 01 दिसंबर। पंजाब एफसी ने उभरते भारतीय अटैकर मोहम्मद सुहैल के साथ चार साल का करार विस्तार किया है, जिससे क्लब ने 2029 तक देश के सबसे रोमांचक युवा फुटबॉलरों में से एक को अपने साथ जोड़ लिया है। यह एक्सटेंशन क्लब के दीर्घकालिक विज़न और एलीट यूथ डेवलपमेंट में निवेश को मजबूती देने वाला बड़ा कदम माना जा रहा है।
सुहैल की पंजाब एफसी के साथ यात्रा 13 साल की उम्र में शुरू हुई थी, जब उन्होंने ट्रायल्स में प्रभावित करने के बाद अकादमी जॉइन की। इसके बाद उन्होंने तेजी से प्रगति की। उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग में गोल्डन बॉल जीता। क्लब को नेशनल टाइटल जिताने में मदद की, सीनियर टीम में प्रमोशन पाया और भारत की अंडर 23 टीम में बहरीन और कतर के खिलाफ बेहतरीन गोलों के साथ अपनी पहचान बनाई। उनके 2024–25 आईएसएल अभियान में एक बड़ा माइलस्टोन भी शामिल था, जब वे लीग इतिहास में असिस्ट दर्ज करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने।
कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मोहम्मद सुहैल ने कहा, “पंजाब एफसी मेरे लिए घर जैसा रहा है, जिस दिन से मैं एक बच्चे के रूप में यहां आया था। यहां के कोच, स्टाफ और खिलाड़ी हर दिन मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना मेरे लिए गर्व का पल है। मैं और कड़ी मेहनत करूंगा, ज्यादा जिम्मेदारी लूंगा और क्लब के बैज और हमारे फैन्स के लिए अपना सर्वस्व दूंगा।”
पंजाब एफसी के टेक्निकल डायरेक्टर निकोलाओस टोपोलियाटिस ने सुहैल की प्रगति और क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, “सुहैल एक असाधारण युवा प्रतिभा हैं, जिनमें वही मानसिकता, महत्वाकांक्षा और वर्क एथिक है जिसकी हम पंजाब एफसी में कद्र करते हैं। उन्होंने कम उम्र में ही आईएसएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह लंबा एक्सटेंशन उनके विकास पर हमारे पूर्ण विश्वास को दर्शाता है, और हमें यकीन है कि वह भारत के शीर्ष फॉरवर्ड्स में से एक बनने की राह पर हैं।”
यह एक्सटेंशन पंजाब एफसी के यूथ इकोसिस्टम के लिए एक अहम समय में आया है, जिसे हाल ही में आईएसएल के ‘बेस्ट एलीट यूथ प्रोग्राम’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जो क्लब के मजबूत डेवलपमेंट स्ट्रक्चर और उससे निकलने वाली सफलता की कहानियों का प्रमाण है।



