Punjab में ‘घर-घर मुफ्त राशन स्कीम’ शुरू, भगवंत मान एवं केजरीवाल ने किया उद्घाटन

फतेहगढ़ साहिब- 10 फरवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को गांव सलाना दुल्ला सिंह की दविन्दर कौर को राशन की किट सौंप कर राज्य में ‘घर- घर मुफ्त राशन’ पहुंचाने के नई योजना की शुरुआत की।

इस योजना को शुरू करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि अब लोगों को घर बैठे ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अपने काम छोड़ कर या समय न होने के कारण कई बार अनाज लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब लाभपात्रियों को उनके घरों पर पैक हुए आटे का वितरण शुरू होने से नए युग की शुरुआत होगी जिसके अब लोगों को राशन लेने के लिए विशेष तौर पर बेमौसमी हालात में लंबी लाइनों में खडे़ होने जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसके न केवल लोगों को घर बैठे पौष्टिक अनाज मिलना सुनिश्चित होगा बल्कि लोगों के समय, पैसे और ऊर्जा की भी बचत होगी। राशन देने के मौके पर लाभपात्रियों को राशन के भार वाली रसीद देने सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की बायोमैट्रिक प्रामाणिकता होगी।

‘घर-घर राशन’ पहुंचाने की योजना‘ माडल फेयर प्राइस शापज़’ द्वारा शुरू की जाएगी और इनको पंजाब स्टेट को-आपरेटिव स्पलाई एंड मार्किटिंग फेडरेशन लिमिटड (मार्कफैड्ड) द्वारा सर्वोच्च सहकारी संस्थान के तौर पर चलाया जाएगा और राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इस समय पर इस प्रकार की 600 माडल फेयर प्राइस शापज तैयार है जबकि मनरेगा द्वारा इसी प्रकार की 200 अन्य दुकानें तैयार की जाएंगी। इस स्कीम की विलक्षणता यह है कि लाभपात्री को उनके गांव में राशन की स्पलाई के बारे में एसएमएस से आगामी सूचित किया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!