
PM वाणी योजना से भारत बनेगा डिजिटल इंडिया : हेमा मालिनी
मथुरा- 08 जुलाई। सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत दो स्थानों पर वाई फाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत देश को डिजिटल इंडिया बनाने में अहम कदम है पीएम वाणी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है पूरा हिंदुस्तान डिजिटल इंडिया बने। इसके लिए वह हर तरीके से प्रयास कर रहे हैं। मथुरा में वाई फाई लगने से ब्रजवासियों को फ्री नेट मिलेगा।
गौरतलब हो कि, पीएम वाणी योजना के तहत लगाए गए वाई फाई का प्रयोग करने के लिए लोगों को अपने स्मार्ट फोन में पीएम वाणी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक मोबाइल में एक दिन में वन जी बी डाटा का वह प्रयोग कर सकेंगे। जिस जगह पर वाई फाई लगा होगा उसके करीब 200 मीटर क्षेत्र में इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। पीएम वाणी योजना के तहत पहले फेस में मथुरा में 25 जगह पर वाई फाई नेट लगाया जायेगा। जिसका प्रयोग स्थानीय लोगों के अलावा मथुरा वृंदावन आने वाले श्रद्धालु भी कर सकेंगे। शुक्रवार को मथुरा के मसानी क्षेत्र स्थित आर सी ए गर्ल्स कॉलेज में सांसद हेमा मालिनी ने वाई फाई का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने वृंदावन में पर्यटक सुविधा केंद्र पर उद्घाटन किया। प्रोमिसिंग इंडिया सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट प्रेरणा ने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2024 तक 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिले। इस योजना के तहत कई लोगों को रोजगार मिलेगा।



