
बिहार
बिहारः PM नरेन्द्र मोदी के अपमान के खिलाफ BJP का आक्रोश, बिरौल थाने में दर्ज करायी गई शिकायत
दरभंगा- 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने के मामले में भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा का आरोप है कि आईएनडीआई के नेताओं ने मिथिला की पावन भूमि पर प्रधानमंत्री का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिरौल थाने पहुंचकर इस घटना के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और राहुल गांधी को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि देश अपने प्रधानमंत्री का अपमान सहन नहीं करेगा। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे बयान दोहराए गए तो जनता सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी।



