
PM के मधुबनी दौरे को लेकर भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा-प्रधानमंत्री मिथिलांचल को बड़ी सौगात देंगे
मधुबनी- 11 अप्रैल। पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी के भैरव स्थान में 24 अप्रैल को संभावित दौरा है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मधुबनी के भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के सांसदों,विधायकों एवं विधान पार्षदों समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर दिलीप जायसवाल ने बिहार के 14 जिलों के जिलाध्यक्ष,महामंत्री,क्षेत्रीय प्रभारी,जिला प्रभारी एवं मंच मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक किया। तथा प्रधानमंत्री के दौरा को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक के बाद भाजपा प्रदेष अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री हमेशा मिथिलांचल के विकास के लिए खास ध्यान रखते है। उन्होंने कहा कि मधुबनी एयरपोर्ट के लिए 25 करोड़ की राशि जारी की गई है। पीएम मोदी पहले भी मिथिलांचल के विकास के लिए कई लाभकारी योजनाओं को दे चुके है। इस बार के मधुबनी दौरा के दौरान भी प्रधानमंत्री मिथिलांचल को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस,लालू परिवार,कन्हैया कुमार एवं प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। तथा कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव में इस बार भी एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनायेगी।