
PM की सुरक्षा से खिलवाड़ देश की जनता को बर्दाश्त नहीं : संजय जायसवाल
पटना- 11 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये लापरवाही के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय के मुख्य द्वार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किये गये अक्षम्य लापरवाही उनके कुत्सित मानसिकता एवं रचित साजिशों का परिणाम है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज इंग्लैंड से इंटरनेट कॉल के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के वकीलों एवं जजों को धमकी दी जा रही है । इससे स्पष्ट होता है कि उस दिन प्रधानमंत्री की हत्या का षड्यंत्र कुछ खास संगठनों के द्वारा रचा गया था। सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोर्ट ने विशेष एसआईटी का गठन कर जांच कराने का निर्णय किया है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पड़ोसी देश के सीमा से सटे हुए स्थान पर इस तरह की लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के प्रधानमंत्री के साथ पंजाब सरकार का इस तरह का बर्ताव अकल्पनीय है। सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना को गंभीरता से लिया है । इस घटना से लोकतंत्र के सभी स्तंम्भ चिंतित हैं । प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ करना यह साबित करता है कि कांग्रेस कितनी निम्न स्तर पर गिर चुकी है ।
मौर्या लोक कम्प्लेक्स में हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ करके पंजाब कांग्रेस की सरकार जनता की नजरों में गिर गयी है। कांग्रेस की मानसिकता में बदलाव नहीं हुआ है । वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। देश के प्रधानमंत्री के साथ पंजाब सरकार का व्यवहार निंदनीय है । पटना जंक्शन, बैरिया बस स्टैंड, खाजपुरा बाजार एवं पटना सिटी में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।



