
PATNA:- होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 से 9 में नि:शुल्क नामांकन 31 तक
पटना- 28 मार्च। होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल (सीबीएसई से 10+2 तक मान्यता प्राप्त) सगुना मोड़,खगौल पटना में 31 मार्च तक नामांकन पर कोई शुल्क नहीें है।
स्कूल के निदेशक बी. के. ठाकुर ने बताया कि सत्र 2022-23 में स्कूल में 31 मार्च तक बिना फीस के नामांकन ले सकते हैं। वर्ग केजी-1 से 9वीं क्लास तक नामाकन में छात्र एवं छात्राओं के लिए नामांकन शुल्क नहीं लग रहा है। उन्होंने बताया कि अभिभावक केजी-1 में एडमिशन लेकर 10+2 तक बिना दोबारा एडमिशन चार्ज दिये बेफिक्र होकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं।
होली क्रॉस स्कूल ने पटना के सारे सीबीएसई स्कूलों के बीच लगातार 16 वर्षों से 100 प्रतिशत रिजल्ट देते आ रहा है। इंडोर एवं आउटडोर गेम्स में स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं। यहां स्मार्ट क्लास एवं सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित सारे क्लासरूम्स, सुसज्जित प्रयोगशालाएं (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी) एवं विशाल पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध है। GPS सिस्टम से लैस बसों द्वारा पटना के सभी दिशाओं से आवागमन की सुविधा है। आपके बच्चों को 10+2 के साथ ही एक बेहतरीन इंजीनियर/ डॉक्टर बनाना हमारा संकल्प है।
विशेष जानकारी हेतु 9570921602, 6207142141 पर सम्पर्क करें।



