
PATNA:- बी.एस.सी. नर्सिंग के सिनियर विद्यार्थीयों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन
पटना-22 दिसंबर। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च, आई०डी०एच) कॉलोनी,ईस्ट ऑफ एन०एम०सी०एच० के प्रांगण में संस्थान के बी.एस.सी. नर्सिंग के सभी सिनियर विद्यार्थीयों के सम्मान में विदायी समारोह का भव्य आयोजन जूनियर विद्यार्थीयो द्वारा संस्थान के प्रागंण में उनके लिए विदायी पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ० उमेश प्रसाद गुप्ता,निदेशिका श्रीमती माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डॉ० विकास कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। निदेशक प्रमुख द्वारा अपने अभीभाषण में संस्थान के 1997 से अभी तक के उपलब्धियों को विद्यार्थीयों के सामने रखा एवं उनके द्वारा निष्ठापूर्वक समाज की बेहतर सेवा करने की कामना की छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर एस० सुगुमार रेविन रौबिन अरक्कल,जे० वेकट रेडडी,श्रीमती नीलम विश्वकर्मा,राम कुमार भटटूर,श्रीमती पुष्पलता देवी,श्रीमती मालती सिंह,जे०एन०पंडित,देवव्रत,श्रीमती जीना मोल जोसेफ,मनोज कुमार झा एवं संस्थान के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित थे।



