
PATNA:- नॉलेजग्राम में +2 में प्रवेश प्रारंभ
पटना-08 जून। नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल, भूतनाथ रोड, न्यू बाईपास, पटना में बुधवार से कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रारम्भ हो रहा है। यह विद्यालय सभी विषयों में सीबीएसई से संबद्धताप्राप्त है, इसलिए विज्ञान, कॉमर्स एवं मानविकी सहित सभी संकायों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है।
भारत का यह प्रथम विद्यालय है जिसमें वैज्ञानिक पद्धति से यह पता लगाया जाता है कि विद्यार्थियों में किस तरह की क्षमताएं विद्यमान हैं और किन विषयों का अध्ययन कर वे उच्चतम स्तर को प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए बच्चों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता और जीवन पर्यन्त एतत्सम्बन्धी दिशानिर्देश शिक्षार्थियों को प्राप्त होता रहता है।
ज्ञातव्य है कि नॉलेजग्राम में +2 कक्षाओं के बच्चों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार विविध तैयारियां भी कराई जाती हैं। सामान्य कक्षाओं के दौरान और उसके बाद भी IIT, NEET, CLAT, IPM इत्यादि की तैयारी भी कराई जाती है। यह सुनिश्चित किया जाता है कि +2 के पश्चात प्रत्येक विद्यार्थी को एक सुनिश्चित रास्ता मिल सके और वह भटकाव से बच सके।
निदेशक डॉ सी बी सिंह और सुविख्यात प्राचार्या राधिका किझाक्कुमकरा के कुशल निर्देशन में भारत के विभिन्न भागों से चयनित मेधावी एवं अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं की टीम नॉलेजग्राम को भारत के उच्चस्तरीय विद्यालयों की कतार में खड़ा करने के लिए तैयार है।
नॉलेजग्राम को बहुत कम समय में अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। टाइम्स स्कूल रैंकिंग के अनुसार पटना में चौथा तथा बिहार में आठवां स्थान प्राप्त होने के साथ एल्डरॉक के नेशनल अवार्ड्स समारोह हैदराबाद में अतिविशिष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में नॉलेजग्राम को सम्मानित किया गया है।



