
PATNA:- ज्ञानोदय गुरुकुल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं के नामांकन पर विशेष छूट व स्कूल यूनिफार्म फ्री
पटना- 07 मार्च। राजधानी के गोला रोड स्थित ज्ञानोदय गुरुकुल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्ग नर्सरी से नवम वर्ग तक के छात्राओं के नामांकन पर विशेष छूट दिया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव श्रीमती अभिलाषा व निदेशक विकास कुमार के विशेष आदेश पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 8 मार्च 2022 को कक्षा नर्सरी से नवम तक लड़कियों के नामांकन में विशेष छूट देने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि महिलाएं हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती आ रही हैं। उन्होंने स्त्री के विभिन्न रूपों की चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं के प्रति हमेशा आदर- भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाएं त्याग की प्रतिमूर्ति होती है अतः इस विद्यालय प्रबंधन ने लिए उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए छात्राओं के लिए मेधा के आधार पर नामांकन शुल्क में विशेष छूट देने की घोषणा की है। विदित हो कि यह विद्यालय पटना का एक मात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसमें पढ़ाई के अलावे बच्चों के कौशल को परखकर उनका उचित मार्गदर्शन किया जाता है। विद्यालय में कुशल शिक्षकों की टीम लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।



