पटना- 14 जुलाई। हार्ट हास्पीटल, पत्रकार नगर, पटना में कुछ ही दिनों पहले एक 35 वर्षीय मरीज जो कि एट्रीयल फिब्रीलेशन, रीयुमेटिक हार्ट डिजीज, गंभीर कैल्सीफिक एम. एस., मोडरेट एम. आर., गंभीर पी. ए एच. आर. भी. डिस्फंक्शन और क्लास-III डिसपीनिया से पीड़ित था उसे हार्ट हास्पीटल के कार्डियक सर्जन डा. आमिर काज़मी, एम. सीएच ने माइट्रल भाल्भ रीप्लेसमेन्ट कर बचा लिया। इसके अलावा कार्डियक सर्जन डा. आमिर और टीम ने 3 बाइपास सर्जरी से मरीजों को इलाज किया। गौरतलब है कि इसी दौरान 6 दिनों में हार्ट हास्पीटल के इंटरभेन्सनल कार्डियोलॉजिस्ट ने 9 एन्ज्योप्लास्टी (सी. टी.ओ., प्राइमरी एवं सामान्य), 7 विभिन्न तरह के पेसमेकर का इम्प्लान्टेशन लगाकर मरीजों का इलाज किया है। ये सभी 20 मरीज सफलतापूर्वक इलाज कर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक, डा. राजन ठाकुर ने कार्डियक सर्जन डा. आमिर काज़मी और इंटरभेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट की टीम को बधाई दी।