पटना- 08 अप्रैल। सेंट ब्रिटो हाई स्कूल पटना में यू.के.जी के लिए स्नातक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन नितिन कुमार और निर्देशिका श्रीमती अंजलि अनुपम के हाथों प्रमाण-पत्र एवं स्मृतिचिह्न दिया गया। छात्र-छात्राएं पुरस्कार पाकर आनंदित हुए। तथा उनके अभिभावक भी प्रसन्न हुए। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने हाथ में कैंडिल लेकर देश एवं समाज के अच्छे नागरिक बनने की शपथ खाई। साथ ही अच्छे छात्र-छात्राएं बनकर स्कूल के नाम को रौशन करने का भी प्रण लिया। इसअवसर पर चेयरमैन सर और निर्देशिका महोदया ने अपने सुनहरे शब्दों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉक्टर सुनंदा केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पूरे संस्थान को दिया।