
PATNA: राजकीय संस्कृत कालेज में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
पटना- 08 मार्च। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय काजीपुर पटना में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ० मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम का संयोजकत्व डॉ० ज्योत्स्ना ने किया। मंच संचालन डॉ० राम प्रवेश पासवान ने किया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो० उमेश शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर अरबिन्दो आश्रम की महिलाओं के द्वारा श्री अरबिन्द के दर्शन एवं सिद्धांतों का प्रतिपादन एवं नारी संबंधी विषयों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्राएवं नवनियुक्त शिक्षिका सुश्री स्वाति सुमन एवं मधु कुमारी का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य डॉ० मनोज कुमार ने महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ० मधुबाला सिन्हा एवं डॉ० ज्योत्स्ना का सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ० कृष्णानंद पाण्डेय,डॉ० शिवानन्द शुक्ल,डॉ० राम प्रवेश पासवान एवं डॉ० विवेक कुमार तिवारी उपस्थित रहें।



