
PATNA:- मेंटर्स एडुसर्व बिहार बोर्ड मैट्रिक 2022 के टॉपर्स को देगा निःशुल्क शिक्षा
पटना- 31 मार्च। ईस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक श्री आनंद जयसवाल ने बिहार बोर्ड मैट्रिक 2022 के सभी सफल विद्यार्थीयों को शुभकामनाये दी है।
श्री जयसवाल ने घोषणा की है कि जो छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक 2022 के टॉप 10 स्टेट टॉपर्स है या जिला टॉपर है (अच्छे अंको के साथ), उनको मेंटर्स एडुसर्व के अचीवर्स कैम्पस में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। साथ ही टॉप 10 स्टेट टॉपर्स को स्पॉट टेस्ट के बेसिस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर निःशुल्क रहना एवं निःशुल्क खाना प्रदान की जायेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की है की टॉपर्स के अलावा बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्राप्त अको (%) के आधार पर भी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जायेगी।
मेटर्स एडुवर्स की शिक्षण प्रणाली में मूल कसेप्ट को बताते हुये जे ई.ई. नीट, एन.टी.एस.ई. के. वी.पी.वाई. व ओलम्पीयाड की तैयारी कराई जाती है। इसी कारण मटर्स एडुसर्व बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों की भी पहली पसद है।
मेटर्स एडुसर्व में सत्र 2022-23 के लिए नामाकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी कोर्स के नये बैच 07 एवं 14 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र 9569668800 पर संपर्क कर सकते हैं।



