
PATNA:- भारतीय स्टेट बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का किया निर्वहन, स्कूली बच्चों के लिए बस,कोविड उपकरण का वितरण
पटना- 20 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक पटना मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्दर राणा द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दानापुर कैंटॉन्मेंट मे आर्मी स्कूल के बच्चो के लिए 26 सीटर स्कूल बस,मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए 3 लाख के कोविड उपकरण तथा इसी कड़ी में युद्ध में शहीद हुए हमारे देश के वीर योद्धाओ की वीर नारियों के सम्मान हेतु सिलाई मशीन,शाल एवं मिक्सी का दान एसबीआई लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा राणा के करकमलों द्वारा किया गया। वीर नारियो का सम्मान करना अपने आप मे एक सम्मान है ऐसा मानना है एसबीआई लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा राणा का। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन,जीओसी मध्य भारत एरिया, मेजर जनरल राजपाल पूनिया, जीओसी बिहार एवं झारखंड सबएरिया तथा सुरेन्दर राणा मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, पटना मण्डल द्वारा स्कूल बस को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। श्री राणा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से ही अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के प्रति सजग रहा है एवं ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करता है।
कार्यक्रम के दौरान एसबीआई से महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार) श्री मनोज कुमार गुप्ता तथा उपमहाप्रबंधक पटना अंचल श्री रंजन कुमार नायक सहित बैंक एवं सेना के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।



