
PATNA:- बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रेफिक पुलिस के बीच वितरण किया अल्ट्रा वायलेट चश्मे
पटना- 02 जुलाई। बैंक ऑफ इंडिया पटना अंचल के उप महाप्रबंधक सह आंचलिक प्रबंधक कृष्ण बिहारी लाल द्वारा नई पहल की गई। शुक्रवार को एसपी कार्यालय पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात महिला एवं पुरुष अधिकारियों को भीषण गर्मी में सूरज से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने वाले चश्में सौपें गए। आंचलिक प्रबंधक महोदय ने ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी ये पूरे दिन अपना कर्तव्य भली भांति निभाते हैं। तथा शहर को बेहतर ट्रैफिक सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। पुलिस जिन हालातों में काम कर रहे हैं, उसे भी समझना होगा वे भी हमारे ही समाज के अंग है। जब पुलिस नहीं होती है तब उनका महत्व समझ में आता है। अगर आलोचना को छोड़ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आएँ तो पुलिस शहर के लिए एवं अधिक समर्पण के साथ काम करते दिखेंगे। पुलिस अधीक्षक पटना(ग्रामीण)ने धन्यवाद देते हुए ट्रैफिक अधिकारियों के तरफ से कहा कि अभी तक तो ट्रैफिक समस्या को लेकर हर कोई ट्रैफिक अधिकारियों की आलोचना ही करता रहा है,पहली बार उनकी समस्या को समझा गया। तथा उन्हें ऐसे प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के पटना अंचल के उप आंचलिक प्रबन्धक महोदय राजेश कुमार भी उपस्थित थे।



