
PATNA:- दमनकारी नीतियों के विरोध बैंक अधिकारियों का प्रदर्शन
पटना- 04 नवंबर। देश में बैंक अधिकारियों के शीर्ष संगठन,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के शीर्षस्थ नेता सौम्या दत्ता के आह्वाहन पर,एआईबीओसी के बिहार इकाई द्वारा शुक्रवार को फ्रेज़र रोड पटना स्थित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की शाखा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के केंद्रीय प्रबंधन के द्वारा हमारी इकाई, असोसिएसन ऑफ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ऑफिसर्स (कोलकाता), ए.एस.सी.बी.ओ.को मान्यता नहीं देने एवं उनकी जायज मांगों को नहीं मानने के विरोध में आयोजित हुआ।
ज्ञात हो कि बार बार याद दिलाने के बावजूद केंद्रीय प्रबंधन के द्वारा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में असोसिएसन बनाने के संवैधानिक अधिकार को मान्यता नहीं दी जा रही है, जो ना सिर्फ स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के केंद्रीय प्रबंधन की अनैतिक मनमानी है अपितु वहां के अधिकारियों के मौलिक अधिकारों का हनन भी है। उपरोक्त बैंक के अधिकारीयों का प्रबंधन द्वारा लगातार शारीरिक,आर्थिक एवं मौलिक दमन एवं शोषण किया जा रहा है और बार बार प्रबंधन द्वारा एकतरफा अहितकारी निर्णयों द्वारा अधिकारीयों का जीवन दूभर किया जा रहा है।
शुक्रवार को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के केंद्रीय प्रबंधन के इन्ही दमनकारी नीतियों के विरोध में राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें एआईबीओसी के सभी हितधारकों द्वारा देश भर में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की सभी शाखाओं के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के बिहार इकाई द्वारा पटना स्थित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की शाखा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। तथा शाखा प्रबंधक को इस हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस प्रदर्शन की अगुआई एआईबीओसी के बिहार इकाई के चेयरमैन कुमार राजेश सुमन,अध्यक्ष गणेश पाण्डेय एवं सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने की। गणेश पाण्डेय ने कहा की स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अधिकारीयों की स्थिति सुधरने तक ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे। वहीं अमरेश विक्रमादित्य ने कहा की संगठन बनाने का अधिकार हमारा संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार है और कोई भी इसको हमसे छीन नहीं सकता। सभी बैंकों के सभी अधिकारीयों को सम्मान के साथ नौकरी करने का पूरा हक है।
प्रदर्शन में पटना स्थित सभी बैंकों के अधिकारी संगठनों के प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे जिनमें श्री सुनील झा,ब्रिजलाला प्रसाद,सुनील कुमार,राहुल निराला, रजनीश श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे।



