पटना- 06 मार्च। डाॅ0 बी0 आर0 अम्बेदकर डेन्टल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में डेन्टीस्ट डे मनाया गया। जिसमें काॅलेज के सभी डाॅक्टर्स,विद्यार्थी एवं एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने 6 मार्च को डेन्टीस्ट डे के अवसर पर केक काटा।
मौके पर काॅलेज के निदेशक आर.एन.राय ने सभी विद्यार्थियों एवं डाक्टर्स को इस अवसर पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विगत कई दिनों से शिक्षण संस्थान बंद थे फिर भी यहां आॅनलाईन शिक्षण कार्य चलता रहा यहां के छात्र एवं डाॅक्टर्स ने कोरोना महामारी के दौरान अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारी एवं प्राचार्य भी मौजूद रहे। संस्थान में नामांकन से संबंधित जानकारी कार्यालय एवं सम्पर्क संख्या -99393 91740 से प्राप्त की जा सकती है।
