PATNA:- गोल इन्स्टीट्यूट ने इंजिनियरिंग के लिए लाँच किया गोल-जी

पटना- 07 जुलाई। पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ कोचिंग इंस्टीट्यूट का खिताब ले चुका गोल इन्स्टीट्यूट ने इंजिनियरिंग के छात्रों के लिए नए बिग की शुरूआत करते हुए गोल-जो को आज लाँच किया। गोल-जी को लाँच करने के दौरान मौडीया कर्मी को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपीन सिंह ने कहा कि मेडीकल में कई वर्षों से लगातार सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट लाने के बाद इंजिनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों एवं अभिभावकों के द्वारा लगातार आग्रह किया जा रहा था कि अगर मेडीकल की तरह ही इंजिनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को क्वालिटी टीचिंग, क्यालिटी स्टडी मटेरियल,टेस्ट एवं पर्सनल केयर के साथ-साथ नए पैटर्न पर तैयारी का सफलता पाने के लिए उचीत दिशा-निर्देश मिले तो इंजिनियरिंग में भी बिहार के छात्रों को रिजल्ट का भरपूर लाभ मिलेगा और यहाँ के छात्र आई.आई.टी. एवं एन.आई.टी. जैसे संस्थान से पढ़ाई कर बड़ी सफलता के लिए अपना कदम बढ़ा सकते हैं। छात्रों के इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल संस्थान ने इंजिनियरिंग के लिए अच्छे शिक्षकों की एक अलग नई टीम तैयार की,नए पैटर्न पर बेस्ड अलग स्टडी मटेरियल तैयार किया गया एवं एक अलग विंग बनाने के साथ एक अलग टीम इसके लिए बनाई गई जिसके द्वारा छात्रों को पढ़ाई एवं रिजल्ट बेहतर तरीके से मिल पाए।

गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह बताते हैं कि हमारी संस्थान 10वीं का परीक्षा दे चुके छात्रों को बोर्ड और जेईई मेन एवं एडवांस की तैयारी साथ-साथ इस तरह से करवाएंगी कि छात्र बोर्ड के साथ साथ कॉम्पीटीशन में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर आई.आई.टी. एवं एन.आई.आई.टी. जैसे टॉप लेवल के संस्थानों में दाखिला ले सकें। उन्होने कहा कि हम इन छात्रों को बोर्ड को ध्यान में रखते हुए फिजिक्स,केमिस्ट्री एवं मैथ्स के साथ-साथ इंगलिश कि पढ़ाई भी पढ़ाएगे ताकि छात्र को किसी भी विषय में कोई परेशानी न हो। उन्होनें कहा कि हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में गोल के छात्र इंजिनियरिंग में बड़ी सफलता कि परचम लहराएंगे। गोल संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट अभी गोल जी के लाँचींग के अवसर पर छात्रों को नामांकन शुल्क में भारी छूट दे रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!