पटना- 09 जुलाई। भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने किसानों के साथ अपने संबंध को और प्रगाढ़ करने के लिए ‘मेरा गाँव मेरा बैंक’ संपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया है। स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा के नेतृत्व में शुरु किए गए इस अनोखे कृषक संपर्क कार्यक्रम के तहत बिहार और झारखंड के गांवों में जाकर बैंक के उच्चाधिकारी किसानों से सीधा संपर्क कर रहे हैं| अभियान का शुभारंभ करते हुए श्री राणा ने कहा ‘भारत गांवों का देश है, गाँव के विकास के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। देश का हृदय गांवों में बसता है और स्टेट बैंक ग्रामीण विकास का सहयात्री है….”। कार्यक्रम के पहले चरण में 8 जुलाई को मुख्य महाप्रबंधक श्री राणा, महाप्रबंधक श्री मृगांक जैन, श्री मनोज कुमार गुप्ता एवं श्री सत्यव्रत महापात्र तथा सभी अंचलों के उप महाप्रबंधक सहित सभी क्षेत्रीय प्रबंधक अलग-अलग गांवों में जाकर किसान,मुखिया,सरपंच, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी आदि से संपर्क किए। इस अभियान के अंतर्गत बैंक के उच्चाधिकारी कृषि ऋण,केसीसी फसल ऋण के साथ-साथ किसानों के हितार्थ अन्य सभी प्रकार के ऋण की व्यापक जानकारी प्रदान कर रहे है।
सामुदायिक बैंकिंग, सुकन्या समृद्धि योजना,साइबर धोखाधड़ी इत्यादि विषयों पर भी इस अभियान के तहत विस्तार से प्रकाश डाला जा रहा है। ग्रामीणों में यह जागरुकता बढाई जा रही है कि अपने खाते को सक्रिय रखकर,अपना CIBIL स्कोर ठीक रखकर कैसे बैंक की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। इसका उद्देशय एक ओर किसानों की बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी बढ़ाना है, जिससे कृषक समुदाय का जीवन स्तर उन्नत हो सके तथा दूसरी ओर किसानों की आवश्यकताओं एवं उनकी वास्तविक समस्याओं से बैंक अधिकारी भी प्रत्यक्षत: रूबरू हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत कई गांवों में चौपाल लगाए गए। तथा स्वतंत्रता सेनानियों, प्रतिष्ठित खिलाड़ियों एवं अन्य पुरस्कार विजेताओं तथा कई ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया। अनेक ऋण आवेदक ग्राहकों को संस्वीकृति पत्र भी इन कार्यक्रमों में प्रदान किए गए। दिन भर के कार्यक्रम के पश्चात कई गांवों में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। तथा ग्रामीणों के साथ बैंक अधिकारियों ने रात्रि भोजन भी ग्रहण किया। अभियान के प्रथम चरण में बिहार एवं झारखंड राज्य के 45 गांवों को शामिल किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा ने गोरौल के धने गाँव जाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस संपर्क कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में उल्लिखित गांवों में बैंक की कॉरपोरेट सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत स्कूल,पंचायत भवन, स्वास्थ्य सेवा केंद्र आदि सार्वजनिक केंद्रों को पंखे, खेल सामग्रियाँ,स्कूल बैग,वाटर बोतल,सोलर लैंप,वाटर प्यूरिफायर,किताबें तथा लेखन सामग्रियाँ आदि भी दान दिए गए। अनेक स्थलों पर पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति भी ग्रामीणों में जागरूकता बढाई गई।
उल्लेखनीय है कि बिहार-झारखंड के समस्त गांवों को चरणबद्ध तरीके से इस अभियान के तहत शामिल करने की एसबीआई पटना मंडल की ठोस योजना है।