पटना- 20 जनवरी। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में अपने बेहतर रिजल्ट के लिए विख्यात संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने सीबीएसई (12th), जेईई एवं नीट-2024 के छात्र-छात्राओं के लिए एक महीने तक फ्री-एडुकेशन की घोषणा की है I
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एलिट इंस्टिट्यूट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट की ज्ञानोदय-योजना के अंतर्गत इस वर्ष जेईई और नीट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के अलावे सीबीएसई-बोर्ड के बारहवीं के छात्रों के लिये एक महीने का फ्री-एडुकेशन मुहैया करवाया जा रहा है, जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी चैप्टर को पढ़ सकते हैं, अपने किसी भी डाऊट को क्लीयर कर सकते हैं l
एलिट के निदेशक ने बताया कि आमतौर पर स्टूडेंट्स पूरे सेशन अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं, पर अंतिम दिनों में उन्हें सपोर्ट की जरूरत होती है l इसलिये संस्थान ने इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को शुरू किया है l इस पढाई का लाभ लेने के लिये कोई भी छात्र पटना में एलिट इंस्टिट्यूट के बोरिंग रोड स्थित केंद्र पर जाकर इस योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं l इस सुविधा का लाभ 21 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक उठा सकते हैं l एलिट के ज्ञानोदय-योजना के आने से छात्र-छात्राओं में हर्ष का संचार हुआ है और वहीं आभिभावकों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की है l