पटना- 29 अप्रैल। इंस्टीट्यूट के 387 छात्र जे.ई.ई. मेन 2023 (Phase-2) में सम्मिलित हुये थे। जिसमें 221 छात्र की सफलता दर्ज की गई। संस्थान के लगभग 65 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट 90 पेरसेंटाइल से ज्यादा है।
संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफल छात्र-छात्राओं को उनके सफल करियर की शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि 221 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 86,ओबीसी के 94 और एससी/एसटी वर्ग से 41 छात्र शामिल हैं। जिन बच्चों का रिजल्ट 90 पेरसेंटाइल से ज्यादा है। उनमें कुछ नाम उल्लेखनीय हैं, मिशु कुमारी,चेतन प्रकाश सृष्टि मिश्रा,पल्लव शेखर,शकील अहमद,निवेदिता शंकर, अतुल झा,प्रियांशी राज और जितेंद्र शर्मा आदि शामिल हैं।
संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सही दिशानिर्देश और कड़ी मेहनत के कारण छात्रों ने सफलता हासिल की है।