एजुकेशन

PATNA:- आरएफएस में निफ्ट के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत

पटना-21 दिसंबर। यदि आप डिजाइन के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं एनआईएफटी की तैयारी कर सकते है। आरएफएस के चेयरमेन प्रोफ़ेसर राज चित्रकार ने कहा कि यदि कोई छात्र सात से आठ महीने भी कड़ी मेहनत करे तो निश्चित ही सफ़लता प्राप्त हो सकता है। आरएफएस हीं एक ऐसा डिजाइन व आर्किटेक्चर प्रिपरेशन सेंटर है जहां निफ्ट,एनआईडी व बीआर्क की संपूर्ण व्यवस्था के साथ 100% रिजल्ट दी जाती है जो बोरिंग रोड़ के सुमति प्लेस में स्थित है, पुरे देश में इतनी बड़ी कैम्पस डिज़ाइन फील्ड के लिए कहीं नहीं है। यहां जेनरल,अचीवर व विनर ग्रुप बनाकर टॉप करवाया जाता है साथ ही लाइब्रेरी,मल्टीडिटल क्लासरूम व फ्री विनर हॉस्टल की सुविधा है,जो अपने आप में बड़ी बात है,यहां एडमिशन का मतलब रिजल्ट होता है,क्योंकि यहां जीतने भी फैकल्टी पढ़ाते हैं, सभी अपने अपने फील्ड के टॉपर रहे हैं, और 20 शिक्षकों की टीम द्वारा आरएफएस में शिक्षा दी जाती है, यह डेडीकेशन के साथ एजुकेशन देने वाले आरएफएस के चेयरमैन व विश्व विख्यात प्रोफेसर राज चित्रकार का कड़ी मेहनत का प्रतिफल है कि उनके द्वारा इतनी बड़ी कैम्पस व एक बेहतर टीम डिज़ाइन फील्ड के छात्रों के लिए मौजूद है।

आरएफएस 28 नवंबर 2000 ईo को भारत के प्रथम टॉपर व विश्व विख्यात प्रोफेसर राज चित्रकार द्वारा संचालित किया गया, जब आरएफएस की स्थापना हुई उस समय बिहार में कला,डिज़ाइन क्षेत्र के लिए का एक भी संस्था नही था। प्रोफ़ेसर राज ने बिहार से जुड़े रहने की वजह से पटना में आरएफएस निफ्ट एनआईडी की स्थापना की, और बिहार प्रदेश का नाम रौशन किया, जो अभि तक टॉप पोजीशन बनाए हुए हैं।

राज सर ही एक मात्र ऐसे डिज़ाइन गुरू हैं ना जाने कितने टॉपर्स व हजारों परिणाम देकर जो आज़ लाखों कमाई के साथ देश विदेश में नाम कमा रहें हैं और बिहार प्रदेश का नाम रौशन रहें हैं, जब बिहार में फैशन डिज़ाइन या आर्किटेक्चर के बारे में लोग जानते नहीं थे? निफ्ट है क्या? एनआईडी है क्या? तब प्रोफेसर राज ने कड़ी मेहनत कर आज़ इस मुकाम तक पहुंचा दिए की बच्चे दिल्ली,नेपाल व अन्य शहरों से आरएफएस में शिक्षा लेने आते हैं। विगत 22 वर्षों में 8000 से ज्यादा रिजल्ट देकर बिहार प्रदेश का नाम रौशन किया। जो अपने आप में एक अलग श्रेष्ठा का भाव प्रदान करता है। आज कुकुरमुत्ते कि तरह उग आए कोचिंग इंस्टीट्यूट से बचे और राज सर से कला डिज़ाइन एवं आर्किटेक्चर के क्षेत्र में कैरियर के बारे में 9835000222 पर कॉल कर सही जानकारी प्राप्त करें। आरएफएस बिल्कुल ही अलग पैटर्न पर चलता है यहां एडमिशन लेना किसी बड़े मुकाम हासिल करने के बराबर है,जब कैम्पस देखेंगे तो मालूम चलेगा की आरएफएस के बाथरूम के बराबर ढेर ठगी कोचिंग खुल गए हैं,इयलिए ठगी और फेक कोचिंग से बचें, आगे आप मालूम हो कि राज सर को कई सारे नेशनल,इंटरनैशनल व भारत रत्न तक प्राप्त हो चुका है, जो पढ़ने से लेकर पढ़ाने तक टॉप पोजीशन रखते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.rfsniftnid.com विजिट करें।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button