पटना- 20 जनवरी। होटल आम्ल्फी ग्रैंड का पांचवा वर्षगांठ 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया। आम्लफी अपने सेवा का पांच साल पूरा करने के दौर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं से बहुत सारे अवार्ड पाकर पटना के बड़े होटलों के अगली पंक्ति में अपना स्थान बना चुका है। इस अवसर पर अपने कैम्पस के अंदर पूजा पाठ और हवन कार्यक्रम आयोजित था। होटल के एम. डी.श्री आर.के.सिंह के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों जैसे, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में माथा टेक कर मानव कल्याण की कामना की गई होटल की ओर से वृद्धाश्रम, अनाथालय, मंद बुद्धि बच्चो के स्कूल कई गोशालाओ में खाद्य सामग्री के साथ साथ कम्बल का वितरण किया गया। मौके पर होटल के सी.ई.ओ. कुमार राहुल नमन के द्वारा केक काटकर सभी प्रबंधकों,कर्मचारियो के साथ लंच करने के बाद कार्यक्रम सम्पन हुआ ।
