
PATNA:- सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नाॅलजी (पाॅलीटेक्निक काॅलेज) में विशेष काउंसलिग सेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन
पटना- 15 जून। गौरीचक पटना स्थित राज्य के प्रतिष्ठित सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नाॅलजी (पाॅलीटेक्निक काॅलेज), गौरीचक पटना में आज छात्रों के लिए विशेष काउंसलिंग सेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस काउंसलिग सेशन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 300 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इस काउंसलिग सेशन में छात्रों को पाॅलिटेक्निक कोर्स के बारे में बताया एवं समझाया गया एवं पाॅलिटेक्निक कोर्स को आज बिहार सरकार के स्टूडेन्ट क्रेडिड कार्ड योजना के द्वारा भी किया जाता है। इस सेशन में स्टूडेन्ट क्रेडिड कार्ड योजना से हाने वाले फायदों के बारे में बताया गया। स्टूडेन्ट क्रेडिड कार्ड योजनाके द्वारा आज बिहार के बच्चे किसी भी अच्छे संस्थान में खाने, रहनें के साथ पढ़ाई भी पूरी कर सकते है। इस विशेष काउंसलिंग सेशन में 10वीं पास बच्चों का सम्मान किया गया।
काॅलेज में नामांकन प्रक्रिया जारी है। छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाते हुए पाॅलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं। इसके अंतर्गत छात्र सिविल,मेकेनिकल,कम्प्यूटर साइंस,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्राॅनिक्स का चुनाव कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता 10वीं पास है। छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद पाॅलिटेक्निक करने पर सरकारी एवं निजी क्षेत्रों मे अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है। संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा है। नामांकन की प्रक्रिया स्ंस्थान के ऑफिस के साथ ही काॅलेज के वेबसाइट www.satyaminternational.com से भी पूरा किया जा सकता है।



