पटना- 19 जुलाई। पटना के भूतनाथ रोड स्थित पांडेय मोटर्स के किया कार वर्कशॉप कैम्पस में 18 जुलाई,2022 को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन श्री राजेन्द्र सिंह,अवर सचिव(सेवानिवृत्त),जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार एवं श्री अशोक कुमार द्विवेदी,नोडल ऑफिसर (बिहार),प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
राजेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में जन औषधि केन्द्र की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत जैसे राष्ट्र में जहाँ वरिष्ठ नागरिकों की बहुत बड़ी संख्या है और जो एक सीमित आय में अपना और अपने ऊपर आश्रित परिवार का जीवन निर्वहन करते हैं उनके लिए यह केंद्र भारत सरकार की तरफ से संजीवनी के जैसी है क्योंकि कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित यह वरिष्ठ नागरिकों का वर्ग अपनी आय का अधिकांश व्यय अपनी रोजमर्रा की दवाओं पर ही करते हैं जिसमे अब 50%-90% तक कि बचत सम्भव हो पा रही है जिसके कारण उनके जीवन स्तर की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। उन्होंने मांग की कि ऐसे जन औषधि केंद्र और बड़े स्तर पर खोलें जाएं।
इस परियोजना के बिहार के नोडल अधिकारी श्री अशोक द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में बिहार में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि बिहार में स्थित जन औषधि केंद्र का संचालन काफी सफलतापूर्वक किया जा रहा है और दिन प्रतिदिन केंद्रों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि भी हो रही है जिससे अधिक से अधिक जनता लाभन्वित हो रही है।
जन औषधि केंद्र की संचालिका एवं युवा महिला उद्यमी श्रीमती प्रीति सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भूतनाथ रोड की सघन जनसंख्या का उल्लेख किया और बताया कि इस क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों की बहुत बड़ी आबादी निवास करती है जिनके लिए जन औषधि केंद्र की काफी आवश्यकता थी । अब जन औषधि केंद्र के माध्यम से हम इस पूरे क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे। आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन जन औषधि केंद्र, पटना वन मॉल,डाकबंगला चौराहा के संचालक राजेश सिंह के द्वारा दिया गया।अपने उदबोधन के माध्यम से उन्होंने बताया कि पटना महानगर के अतिव्यस्त व्यवसायिक क्षेत्र में सैकड़ों सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान के कर्मी आज उक्त जन औषधि केंद्र की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।