
हमारा लक्ष्य, बिहार देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो: नीतीश कुमार
पटना- 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बेगूसराय,मुंगेर,लखीसराय एवं शेखपुरा में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एन०डी०ए० प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभाओं में चेरिया बरियारपुर से जदयू प्रत्याशी अभिषेक कुमार, बछवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मेहता,बखरी (अ०जा०) से लोजपा (आर०) प्रत्याशी संजय कुमार,मटिहानी से जदयू प्रत्याशी श्री राज कुमार सिंह,तेघड़ा से भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार,बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार, साहेबपुर कमाल से लोजपा (आर०) प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार,जमालपुर से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल, लखीसराय से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा से जदयू प्रत्याशी श्री रामानंद मंडल, शेखपुरा से जदयू प्रत्याशी श्री रणधीर कुमार सोनी एवं बरबीघा से जदयू प्रत्याशी डॉ० कुमार पुष्पंजय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गों के लोगों के हित में कार्य किया है। राज्य में प्रेम,भाईचारा और शांति का वातावरण स्थापित हुआ है। पिछले 20 वर्षों से हम निरंतर विकास के कार्यों में जुटे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो।



