
“ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस अमंग यूथ” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित
नैनीताल- 30 अक्टूबर। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग में अतिथि व्यख्याता निदेशालय एवं इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में “ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस अमंग यूथ” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रेस्ट कैंसर हब यूएसए की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. लोपामुद्रा दास रॉय (एमएस) ने युवाओं को स्तन कैंसर से जुड़े जोखिम, कारकों, प्रारंभिक पहचान, रोकथाम एवं मानसिक सशक्तिकरण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि स्तन में बिना दर्द की छोटी गाँठ भी कैंसर का संकेत हो सकती है, इसलिए हर महिला को 17 से 18 वर्ष की आयु से ही स्वयं परीक्षण प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैंसर का प्रारंभिक चरण में पता लग जाने पर इसका उपचार संभव है। पुरुषों में भी स्तन कैंसर होने की संभावना होती है, इसलिए लिंगभेद के बिना सभी में जागरूकता आवश्यक है।
उन्होंने तंबाकू को कैंसर का सबसे बड़ा कारण बताते हुए स्वास्थ्यवर्धक आहार एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने पर बल दिया। साथ ही अदरक,लहसुन,हल्दी एवं प्याज को शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा के लिए उपयोगी बताया। डॉ. दास रॉय ने समाज में कैंसर को लेकर व्याप्त झिझक और मौन तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि 40 वर्ष की आयु के बाद प्रत्येक महिला को नियमित मेमोग्राम कराना चाहिए। उन्होंने संदेश दिया कि “कैंसर इलाज योग्य है, डर नहीं जागरूकता आवश्यक है।



