
MADHUBANI: पंचायतों में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य योजनाओं की अधिकारियों ने की जांच
मधुबनी- 17 दिसंबर। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनोपयोगी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं-कार्यकमों का निर्धारित समय-सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तत्वावधान में बुधवार को पंचायत में संचालित स्वास्थ्य सेवा से संबंधित योजनाओं की जांच करायी गयी। संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा आवंटित पंचायत में औचक निरीक्षण किया गया। सभी संबंधित पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर पंचायत में संचालित स्वास्थ्य सेवा से संबंधित योजनाओं का जाँच करने एवं संबंधित स्वास्थ्य उप केन्द्र के सभी एएनएम-आशा कार्यकर्त्ता-आशा फेसीलेटेटर सभी अद्यतन सर्वे रजिस्टर-ड्यूलिस्ट पंजी एवं आरसीएच पंजी के साथ अपराह्न 01ः30 बजे संबंधित पंचायत के पंचायत कार्यालय (पंचायत सरकार भवन-पंचायत भवन) में उपस्थित रहेंगे। तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ समीक्षा के समाप्ति के पश्चात् पल्स पोलियो अभियान की भी समीक्षा की गई।

औचक जांच के क्रम में टीकाकरण,कुल प्रसव की संख्या की प्रविष्टि एचएमआईएस पोर्टल पर नहीं किया गया है, तो उसका कारण की जांच करने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सभी एएनएम-आशा कार्यकर्ता-आशा फेसीलेटेटर सभी अद्यतन सर्वे रजिस्टर-आरसीएच पंजी / टैली शीट के आधार पर कर कारण का पता लगाया गया। नियमित टीकाकरण के तहत अद्यतन सर्वे रजिस्टर7ड्यूलिस्ट पंजी की जाँच करने,कुल बीसीजी से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या,कुल पेंटा 01, 02,03 खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या,कुल बीओपीभी-01,02, 03 खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या, कुल रोटा वाईरस वैक्सिन 01,02, 03 खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या,कुल एफआईपीभी-01,02 खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या,पीसीभी-01,02, बुस्टर खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या,एमआर-1 खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या,जेई-01 खुराक से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या तथा सभी वैक्सीनो से प्रतिरक्षित कुल बच्चों की संख्या की भी जांच की गयी।
सभी संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की जाँच के साथ-साथ अतिरिक्त पंचायत कार्यालय से प्रदत्त अन्य सेवाओं की जाँच भी करने,पंचायत सरकार भवन की स्थिति, पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय पदस्थापित कर्मी यथा पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,राजस्व कर्मचारी,कार्यपालक सहायक, कचहरी सचिव व अन्य विभागीय कर्मी नियमित रूप से पंचायत सरकार भवन में कार्यालय कार्य हेतु उपस्थित हो रहे है या नही आरटीपीएस की स्थितिः पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस संचालन स्थिति एवं प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता की स्थिति, पंचायत सरकार भवन में बैंक-पोस्ट ऑफिस संचालनः पंचायत सरकार भवन में बैंक-पोस्ट ऑफिस कार्यरत है अथवा नहीं? कार्यरत होने की स्थिति,पंचायत के द्वारा क्या मासिक किराया की वसूली की जा रही है या नहीं ?पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय-पंचायत ज्ञान केन्द्र संचालन पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय-पंचायत ज्ञान केन्द्र संचालित है अथवा नहीं? प्राप्त जनशिकायत की स्थिति,पंचायत के गठित स्थायी समिति की बैठक नियमित रूप से हो रही है अथवा नहीं?
पंचायत में किसानों के फसल को क्षति पहुंचाने वाले घोड़परास-नीलगाय एवं जंगली सुअर को नियंत्रित करने की दिशा में प्राप्त आवेदन की स्थिति, बृक्षारोपण के थे श्एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन की स्थिति,जन्म-मृत्यु पंजीकरण की स्थिति, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम के तहत कचरा प्रबंधन हेतु कचरा उठाव का कार्य-डस्ट बीन का वितरण तथा पंचायत में संचालित अन्य योजनाओं एवं कार्यकर्माे आदि की प्रगति एवं गुणवत्ता की भी जाँच करते हुए जाँच प्रतिवेदन ऑनलाइन अंकित किया गया।



