
NRC से मुसलमानों को कमजोर नहीं होने देंगे: ओवैसी
मुजफ्फरनगर- 27 अक्टूबर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एनआरसी के विरोध में मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन हुआ। एनआरसी लागू होने पर हम मुसलमानों को कमजोर नहीं होने देंगे। इसका डटकर विरोध किया जाएगा। ओवैसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जाटों ने भाजपा को वोट देकर जिताया। जब जांट अजित सिंह को हराकर उन्हें छोड़ सकते हैं तो मुसलमान पुरानी रवायत क्यों नहीं छोड़ रहे। मुजफ्फरनगर में सरवट रोड पर मदीना चौक के पास बुधवार को आयोजित जनसभा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर करारे प्रहार किए। ओवैसी ने कहा कि देश में एनआरसी लागू होने पर मुजफ्फरनगर में आकर प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्व सपा सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को रिझाने के लिए सपा तमाम वादें करती है, लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई। जबकि सपा सरकार के समय उत्तर प्रदेश में 70 मुसलमान विधायक थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने खतौली विधायक विक्रम सैनी को कोर्ट से बरी करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार यदि दंगे के आरोपितों को सजा दिला रही है तो विक्रम सैनी के बरी होने पर हाईकोर्ट में अपील क्यों नहीं करती। ओवैसी ने कहा कि अपनी कौम के लिए मुसलमानों को एक होना पड़ेगा, तभी गरीब मुसलमानों की आवाज ऊपर तक पहुंचेगी। ओवैसी ने लोगों से एआईएमआईएम के प्रत्याशी को एकजुट होकर चुनाव जिताने की अपील की। गौरतलब है कि ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना और मीरापुर सीट पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है।



