
NOU में शोध गतिविधियों के लिए 3 कमिटी गठित
पटना- 31 मार्च। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.सी. सिन्हा की अध्यक्षता में शोध गतिविधियों के लिए गठित संचालन समिति की बैठक गुरुवार को बिस्कोमॉन भवन स्थित प्रशासनिक भवन में कुलपति के कक्ष में आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रति कुलपति प्रो. संजय कुमार ने किया। शोध गतिविधियों को संचालित करने के लिए सर्वसम्मति से तीन कमेटियों का गठन किया गया। पहला, कल्चरल कमिटी, दूसरा रिसर्च कमिटी और तीसरा ई- न्यूज लेटर कमिटी। कल्चरल कमिटी के संयोजक डॉ किरण पांडेय, सदस्य क्रमशः डॉ संगीता कुमारी और डॉ मीना कुमारी, रिसर्च कमिटी के संयोजक डॉ अमरनाथ पांडेय, सदस्य क्रमशः डॉ अमरेश रंजन और डॉ पल्लवी एवं ई-न्यूज लेटर प्रकाशित करने के लिए संयोजक, कुलसचिव,डॉ घनश्याम राय, सदस्य क्रमशः डॉ कविता राज, डॉ कृष्ण कुमार झा और विजय सहाय का चयन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से एलुमिनी डाटा बनाने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों का डाक्यूमेंटेशन किए जाने का निर्णय लिया गया। देश में स्थित विभिन्न राज्यों के ओपेन यूनिवर्सिटी का रिसर्च मोडूल्य का अध्ययन कर उनके द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाओं से अवगत होने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले और 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रो. पी. के. पौद्वार, प्रो. रियाजुद्दीन, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, डॉ नीलम कुमारी, कुलसचिव (परीक्षा), डॉ अमरनाथ पांडेय, डॉ किरण पांडेय, असि. प्रो. डाॅ पल्लवी, असि. प्रो. डॉ अमरेश रंजन, असि. प्रो. डॉ. संगीता कुमारी, असि. प्रो. डॉ मीना कुमारी, डॉ कविता राज, आमंत्रित सदस्य एवं डॉ कृष्ण कुमार झा, आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने किया।



