
एजुकेशन
NOU में इंटरमीडिएट को छोड़कर कर सभी कोर्स में नामांकन की तिथि 7 मार्च तक बढ़ी
पटना-25 फरवरी। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि बिहार के विभिन्न अध्ययन केन्द्रों से नामांकन की तिथि बढ़ाए जाने के विशेष आग्रह पर कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा और प्रति कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार के अनुमोदनोपरांत अंतिम रुप में नामांकन की तिथि 07 मार्च, 2022 तक छह सौ रूपये विलंब शुल्क के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
कुलसचिव (परीक्षा) डॉ नीलम कुमारी ने बताया कि नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोंनो विधियों से जारी रहेगा। नामांकन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए एन ओ यू के वेबसाइट्स एवं नोटिस बोर्ड का संदर्भ किया जा सकता है। इंटरमीडिएट कोर्स में नामांकन बंद कर दिया गया है।



