भारत

उत्तर भारत का पहला वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन

सोनीपत- 08 अक्टूबर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को हरियाणाकेसोनीपत जिलेके पांची गुजरान गांव स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (डीआईसीटी) में एनर्जी इन मोशन (ईआईएम) कंपनी द्वारा निर्मित उत्तरभारत के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। नितिन गडकरी ने कहा कि यह पहल ऐतिहासिक है। भारत प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख करोड़ रुपये विदेशी देशों से ईंधन आयात में खर्च करता है। यदि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से इस राशि की बचत हो, तो यही धन भारत के विकास कार्यों में लग सकेगा और विकसित भारत का स्वप्न साकार होगा। उन्होंने बताया कि सरकार दिसंबर 2026 तक लॉजिस्टिक लागत को एकल अंक (9 प्रतिशत से कम) तक लाने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए सड़क, रेल और जलमार्ग के समन्वय से बहुआयामी परिवहन ढांचा विकसित किया जा रहा है। इससे व्यापारियों के साथ किसानों को भी उत्पाद परिवहन की लागत में राहत मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत को ग्रीन एनर्जी हब बनाना है। कृषि आधारित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। मक्का से एथेनॉल उत्पादन की अनुमति से इसकी मांग बढ़ी है और दाम दोगुने से अधिक हो गए हैं, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के किसानों को 45 हजार करोड़ रुपये का सीधा लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास को जनसरोकार से जोड़ने में विश्वास रखती है। किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा सभी इस परिवर्तन के सहभागी हैं।

इस अवसर पर एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों को जैव ईंधन पर आधारित बनाने से लॉजिस्टिक लागत घटेगी और प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। दुनिया का भविष्य अब डीजल-पेट्रोल नहीं, बल्कि बायोफ्यूल में है। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति योजना के माध्यम से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग और निर्माण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मेक इन इंडिया के तहत भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, विधायक देवेन्द्र कादियान, विधायक निखिल मदान,पूर्व सांसद रमेश कौशिक, पूर्व विधायक निर्मल चौधरी, मेयर राजीव जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, एसडीएम प्रवेश कादियान, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कौशिक, आजाद नेहरा, नीरज ठरु, प्रदीप सांगवान, तरूण देवीदास, एनर्जी इन मोशन कंपनी के एमडी नरेन्द्र मुरूकुंबी,डॉ. विद्या मुरूकुंबी, जेएम बक्शी ग्रुप के एमडी ध्रुव कोटक आदि शामिल रहे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button