
बिहार
नीतीश कुमार का गुस्सा जायज, हम भी बोधगया और मखदुमपुर सीट पर अपना सिंबल दुंगाः मांझी
पटना-14 अक्टुबर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुस्सा एकदम जायज है। मैं उनके गुस्सा से सहमत हैं।
उन्होने कहा कि जब गठबंधन में सीट तय हो गया, तो जदयू की सीट पर कोई दुसरा क्यों सिंबल दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बोधगया और मखदुमपुर सीट पर मैं अपना सिंबल दुंगा।