
बिहार प्रगति के नये आयाम स्थापित कर रहा है: नीतीश कुमार
पटना- 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर जिले के डुमरांव एवं पटना जिले के फुलवारीशरीफ के रामकृष्णा नगर में एन०डी०ए० प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

इन चुनावी सभाओं में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह,राजपुर (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी श्री संतोष कुमार निराला,बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (आर०) प्रत्याशी हुलास पाण्डेय एवं पटना जिले के फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी श्याम रजक को भारी मतों से विजयी बनाने की उपस्थित जनसमूह से अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गों के लोगों के हित में कार्य किया है। राज्य में प्रेम,भाईचारे एवं शांति का वातावरण है। लगातार 20 वर्षों से विकास कार्यों में लगे रहने का परिणाम है कि आज बिहार प्रगति के नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार देश के सबसे विकसित राज्यों में शुमार होगा।
चुनावी सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति रही। मतदाताओं से मिल रहे इस अपार समर्थन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।



