
Nepali Mayor को लंदन में मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
नेपाल- 08 मार्च। भरतपुर की मेयर रेणु दाहाल को इंटरनेशनल मेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यूके के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित समारोह में रेणु दाहाल को यह सम्मान प्रदान किया गया। लंदन के मेयर सादिक खान ने दाहाल को इंटरनेशनल मेयर अवार्ड से सम्मानित किया।
पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवार्ड की कैटोगरी में नेपाल के भरतपुर की मेयर को यह अवार्ड दिए जाने की जानकारी दी गई है। मेयर दाहाल नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की बडी बेटी हैं। यह लगातार दूसरी बार है जब रेणु दाहाल भरतपुर की मेयर निर्वाचित हुईं।
अवार्ड मिलने के बाद मेयर रेणु दाहाल ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान काफी मायने रखता है। महिला दिवस के अवसर पर मिले इस सम्मान के बाद रेणु दाहाल ने बताया कि इससे उनको अपने क्षेत्र की जनता के लिए और अधिक अच्छे काम करने की प्रेरणा मिली है। विकास के मामले में भरतपुर नगरपालिका देश में अग्रणी स्थान में है। अपने विकास के कारण ही जनता ने उन्हें लगातार दूसरी बार मेयर में निर्वाचित किया था।