
NEPAL: 13 मार्च को बहुमत साबित करेगी प्रचण्ड सरकार
नेपाल- 09 मार्च। नेपाल में सत्ता गठबन्धन में आए परिवर्तन के बाद प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड एक बार फिर से सदन में अपना बहुमत साबित करने जा रहे हैं। इसके लिए 13 मार्च का समय निश्चित किया गया है। प्रचण्ड की माओवादी पार्टी ने व्हीप जारी करते हुए अपने सांसदों को 13 मार्च तक काठमांडू ना छोड़ने की सलाह दी है।
सत्तारूढ़ दल माओवादी पार्टी की आज हुई संसदीय दल की बैठक में 13 मार्च को विश्वास का मत लेने का निर्णय किया गया। पार्टी बैठक के बाद प्रवक्ता पम्फा भूषाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के तरफ से संसद में अपना बहुमत साबित करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने अनी सरकार के द्वारा जल्द से जल्द विश्वास का मत लेने की बात कही गई। संसद की अगली बैठक 13 मार्च को है इसलिए उसी दिन विश्वास का प्रस्ताव सदन में पेश करने की बात तय हुई है। बैठक में प्रचण्ड ने सांसदों से कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए और इस गठबन्धन को तोड़ने के लिए कई देशी विदेशी शक्तियां सक्रिय हैं। इस तरह के सभी प्रकार के प्रयास को समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द विश्वास का मत लेना जरूरी है।
माओवादी पार्टी के तरफ से अपने सांसदों के लिए व्हीप जारी कर दिया गया है। पार्टी के प्रमुख सचेतक हितराज पाण्डे ने व्हीप जारी करते हुए पार्टी के सांसदों को काठमांडू से बाहर नहीं जाने को कहा है। 13 मार्च तक काठमांडू में ही रहने के लिए सभी सांसदों को निर्देश दिए गए हैं।



