मधुबनी-24 फरवरी। मधुबनी जिले के जयनगर सीमा से सटे लगभग पांच किलोमीटर उत्तर धनुषा जिले के जनक नंदनी गांव पालिका के मलहनिया गांव स्थित शहरी विकास मंत्रालय द्वारा करीब 26 करोड़ रुपये (नेपाली) की लागत से कमला नदी पर बने नवनिर्मित सस्पेंसन ब्रीज (झूलंगी पुल) का उद्घाटन शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने फिता काट कर किया। नेपाल के शहरी विकास मंत्री सीता गुरुड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि सस्पेंसन ब्रीज के निर्माण से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इसके निर्माण से क्षेत्र में पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा। नेपाल सरकार राज्य सरकार से मिल कर संघीयता को सुदृढ़ करेगी। संविधान का कार्यान्वयन पूर्णतः होगा। जहां परिमार्जन की जरूरत है, उसकी प्रक्रिया चल रही है।
![](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240224_132254-300x161.jpg)
दो जिला मुख्यालय की दूरी होगी कम—
जयनगर से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित धनुषा जिले के जनक नंदनी गांव पालिका के मलहनिया गांव स्थित लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा नवनिर्मित सस्पेंसन ब्रीज का निर्माण शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सपना ओमा कंपनी को निर्माण का काम दिया था। लगभग 26 करोड़ रुपये (नेपाली) की लागत से बनने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबा सस्पेंसन ब्रीज झूलंगी पुल का निर्माण कार्य ऐजेंसी को दो वर्षों में पूरा करना था। करीब बीस महिने के रात दिन मेहनत के बाद ब्रीज का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। सस्पेंसन ब्रीज के निर्माण से सिरहा व धनुषा जिला मुख्यालय की दूरी मात्र तीन किलोमीटर में तय की जा सकती है। जानकारी के अनुसार धनुषा जिले के लोगों को नेपाल के रास्तें सिरहा जिला मुख्यालय तक जाने के लिए लगभग 75 किलोमीटर व भारत के जयनगर के रास्तें 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी। सस्पेंसन ब्रीज के निर्माण से दोनों जिला के लोगों को आना-जाना आसान होगा व मात्र तीन किलोमीटर की दूरी तय कर समय की बचत कर सकते हैं। ब्रीज के निर्माण से मलहनिया गांव में पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा।
सस्पेंसन ब्रीज से नेपाल को होगा फायदा—
पङोसी राष्ट्र नेपाल के धनुषा जिले के जनक नंदनी गांव पालिका के मलहनिया गांव स्थित नवनिर्मित सस्पेंसन ब्रीज के निर्माण से दो जिलों का आवागमन सुगम होगा। वहीं सीमावर्ती जयनगर बाजार पर भी असर पड़ेगा। खासकर धनुषा के लोग सिरहा जिले के विभिन्न जगह आना-जाना करने के साथ बाजार में खरीदारी भी करेगा। पहले यहां के लोग खरीदारी करने के लिए जयनगर बाजार आते थे। खरीदारी करने के बाद वापस होने के दौड़ान सीमा पर तैनात एसएसबी व नेपाली पुलिस द्वारा तरह-तरह के सवाल किया जाता है। धनुषा जिले के लोगों को ऐसी समस्या से निजात मिलेगी। समारोह को मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव, भौतिक पूर्वाधार मंत्री कृष्ण प्रसाद यादव,अर्थ मंत्री संजय कुमार यादव, उर्जा मंत्री, सांसद राम कृपाल यादव समेत अन्य ने संबोधित किया। समारोह में प्रधान मंत्री मुख्य सचिव संत कुमार, लखन दास, राष्ट्रीय सुरक्षा ऐजेंसी के देव राज निबं, पूर्व मंत्री मातृका प्रसाद यादव, जनकनंदिनी मेयर विपिन देव यादव, उप मेयर कमला सहगल, कमला नगर पालिका मेयर विशेश्वर यादव, सिरहा मेयर डॉ नवीन यादव, लीलानाथ, धनुषा सीडीओ चक्रवाणी पांडेय, सिरहा सीडीओ वासुदेव दहाल, नेपाल प्रहरी एसपी संतोष आचार्य, एपीएफ एसपी शिव प्रसाद गौरे के अलावे विभिन्न दलों के जन प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के आगमन पर सांसद राम कृपाल यादव एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने धनुषा जिले के पठरवा व सिरहा जिला के चिकना घाट के बीच 111 करोड़ रुपये की लागत से कमला नदी पर करीब 5 सौ मीटर लंबा पुल का शिलान्यास भी किया।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)