
NEPAL: आरएसपी ने सांसद श्रेष्ठ को पार्टी से निकाला, दो करोड़ मांगने वाले आडियो वायरल मामले में पार्टी ने की कार्रवाई
काठमांडू- 12 अप्रैल। नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के सांसद ढाका कुमार श्रेष्ठ का दो करोड़ की मांग वाला एक ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें पार्टी सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। आरएसपी उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कराने के लिए भी कार्रवाई करेगी। बुधवार शाम को आरएसपी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
आरएसपी की बैठक के बाद आरएसपी अध्यक्ष रवि लामिछाने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है । उन्होंने साफ कर दिया कि सांसद श्रेष्ठ काे पार्टी से बर्खास्त कर दिया और उनकी पार्टी की सदस्यता भी रद्द कर दी है।
बुधवार को ही इससे पहले सांसद श्रेष्ठ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलते हुए दावा किया कि रवि लामिछाने को उपचुनाव हरवाने के लिए सुनियोजित तरीके से यह ऑडियो वायरल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि ऑडियो एडिट किया गया है। हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया।
दरअसल, आरएसपी सांसद श्रेष्ठ के मंत्री बनने के लिए दो करोड़ की मांग वाली ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो में वे मेडिकल व्यवसायी एवं हिंदू राष्ट्र अभियान चलाने के लिए सुर्खियों में आए दुर्गा परसाई से दो करोड़ रुपये कथित तौर पर मांग रहे हैं। ताकि यह पैसा पार्टी में देकर वे स्वास्थ्य मंत्री का पद हासिल कर सकें। पार्टी फंड न देने की वजह से ही उन्हें नेपाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री नहीं बनाया गया। माना जा रहा है कि 23 अप्रैल को होने वाले संसदीय सीटों के उपचुनाव से पहले उनकी पार्टी आरएसपी पर इसका बड़ा असर पड़ रहा है। उपचुनाव में व्यस्त आरएसपी अध्यक्ष रवि लामिछाने बुधवार को काठमांडू पहुंचे हैं। वे चितवन 2 निर्वाचन क्षेत्र से संसद के उपचुनाव में उम्मीदवार हैं।