काठमांडू- 30 अगस्त। नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश में तम्घास से बुटवल की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो कार अचानक ही भूस्खलन की चपेट में आ गई। चलती हुई इस स्कार्पियो पर पहाड़ से एक बड़ा पत्थर टूट कर गिर गया। इस हादसे में कार में सवार तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 8 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
पाल्पा जिले के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी वीरेन्द्र थापा ने बताया कि मरने वालों में एक पुलिस वाला भी है। गुल्मी जिला में कार्यरत पुलिस हवलदार यम बहादुर गोदार सहित मनकला देवी और विनोद तिम्सिना की मौत होने की जानकारी पुलिस ने दी है। घायलों को बुटवल के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।