
बिहार को टॉप-10 राज्यों में शामिल करने का एनडीए का संकल्प: डॉ. विभय कुमार झा
पटना- 02 नवंबर। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) युवा सह पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा है कि #NDA_का_संकल्प है कि अगले पांच वर्षों में बिहार को देश के टॉप-10 विकसित राज्यों में शामिल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज एनडीए द्वारा जारी साझा #संकल्प_पत्र_2025 में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने संदेश में स्पष्ट कहा है —“हमारा संकल्प है कि हम बिहार को एक विकसित राज्य बनाएंगे और अगले पांच वर्षों में औद्योगिक क्रांति का स्वर्णिम युग स्थापित करेंगे। हर नागरिक के जीवन को सुगम बनाएंगे, उद्योग प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे और शिक्षा एवं रोजगार से युवाओं को सशक्त बनाएंगे।
”डॉ. झा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं।उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि नीतीश कुमार जी के कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में एक बार फिर डबल इंजन सरकार बनाने के लिए एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।
डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि बीते महीने से मैंने बिहार के कई विधानसभा का दौरा किया है। लोगों से लगातार संपर्क में हूं। एनडीए सरकार की कार्यों और नीतियों के बारे में उन्हें बता रहा हूं। उसी क्रम में बेनीपट्टी विधानसभा के लोगों का यह मानना है कि जिस प्रकार से एनडीए प्रत्याशी श्री विनोद नारायण झा ने अपने विधायक और मंत्रित्व काल में विकास के नए मानक स्थापित किए हैं, उससे लोगों का भरोसा और भी अधिक मजबूत हुआ है।



