
बिहार
बिहार में एनडीए सरकार फिर से आने वाली हैः चिराग
मधुबनी- 07 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण के मतदान से साफ हो गया है कि 14 नवंबर को एनडीए सरकार बिहार में फिर से आने वाली है। उक्त बाते मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के बेलाही में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए लोजपा (आर) के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा।
श्री पासवान ने एनडीए समर्पित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार माधव आनंद को वोट देने की अपील किया। उन्होने कहा कि बिहार को विकसित बनाने के लिए एनडीए सरकार ने काम किया है और फिर मौका आप लोग दिजिए, ताकि बिहार देश के अन्य राज्यों से अधिक विकसित बन सके।
मौके पर लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव अरविंद पूर्वे, भाजपा नेता संजय पांडेय,देवेन्द्र कुमार यादव,मनोज चौधरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।



