
NCB का इंस्पेक्टर दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर-15 दिसंबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर नगर तृतीय टीम द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर को परिवादी से दो लाख रुपये (30 हजार रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं एक लाख सत्तर हजार रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि नारकोटिक्स के झूठे प्रकरण में आरोपित नहीं बनाने की एवज में अमन फौगाट इंस्पेक्टर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर द्वारा पांच लाख रुपये रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये अमन फौगाट निवासी सुजानगढ़ जिला चूरू हाल इंस्पेक्टर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, जयपुर को परिवादी से दो लाख रुपये की रिश्वत (30 हजार रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 1 लाख 70 हजार रुपये डमी करेंसी) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के दौरान आरोपित के आवास से तलाशी से 6 लाख रुपये नकद अतिरिक्त बरामद किये गये हैं।



