
N.S.U.I. के नेतृत्व में भरतपुर में किया गया नि: शुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम:पुष्पेंद्र सिंह
दिनांक 24 जुलाई 2021 मोनू सिंह होडलिया: आज एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लेखक रविंद्र गुर्जर द्वारा लिखित इंडियन जीके शॉर्ट ट्रिक निशुल्क वितरित की गई। कोरोना के चलते हुए पढाई को निरंतर चालू रखने छात्र छात्राओं को शॉर्ट ट्रिक्स पुस्तक वितरित की गई। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में यदि आप किसी जगह परीक्षा देने जाते हैं किसी तरह की परेशानी आती हैं रुकने ठहरने की तो उसके लिए पुष्पेंद्र सिंह से संपर्क करें आपकी पूरी मदद की जाएगी। लेखक रविंद्र गुर्जर ने कहा कि पढ़ाई से संबंधित किसी तरह की परेशानी आती हैं आपके लिए 24 घंटे आपके लिए सेवा में हूं.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, लेखक रविंद्र गुर्जर, विक्रम पहलवान, अजय समोगर,जोगेंद्र सीदपुर, मोनू होडलिया,सुभाष दुवेश आदि युवा साथी उपस्थित रहे.