
मुजफ्फरनगर- 15 नवम्बर। मुजफ्फरनगर सर्राफ के यहां हुई 70 लाख रुपए की सोने की चेन लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूट काी साजिश दुकान के कर्मचारियों ने ही रची थी। पुलिस ने तीन कर्मचारियों समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एडीजी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा कीं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छह नवम्बर को शहर कोतवाली एरिया के भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार सर्राफ की दुकान से 70 लाख रुपए की सोने की चेन लूट की वारदात हुई थी। दुकान के कर्मचारी ने ही इस बड़ी लूट की साजिश रची थी। गिरफ्तार चार आरोपितों में से तीन सर्राफ की दुकान पर कर्मचारी है। आरोपित अभिषेक शर्मा इस लूट का मुख्य आरोपित है। उसके साथी तुषार शर्मा, केतन और कन्हैया ने लूट को अंजाम दिया। अभिषेक कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित दुकान में छह नवंबर को ग्राहक बनकर गया था और फिर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अभिषेक ने दुकान के तीन कर्मचारियों की मदद से सोने की 46 चेन लूटकर फरार हो गया। इनकी कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लुटेरों का पता लगा लिया। पकडे गए आरोपितों से लूटा गया सारा माल बरामद हो गया है। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।



